170 साल बाद प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले को मिला राजकीय सम्मान.....
राजस्थान में अगले साल से मनाया जाएगा शिक्षिका दिवस....
- देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस पर 3 जनवरी शिक्षिका दिवस घोषित...
- प्रत्येक जिले में एक-एक राजकीय विद्यालय का नाम होगा महात्मा ज्योति बा फुले व सावित्री बाई फुले के नाम पर
- सरकारी स्तर पर शिक्षा से लेकर किसानों के लिए व ओबीसी वर्ग की योजनाओं का नाम होगा महात्मा ज्योतिबा व सावित्री बाई के नाम पर....
राजस्थान सरकार की ओर से गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले और उनके पति समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले को गुरु दक्षिणा के रूप में एक विशेष भेंट दी है। जो राज्य ही नहीं देश के लिए भी ऐतिहासिक हैं ।