मध्यप्रदेश के गुना में मॉडल साइंस कॉलेज के लिए आवंटित भूमि से कब्जा हटाने के दौरान एक दलित दंपती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट किया. पार्टी ने मामले की जांच के लिये एक टीम बनाई तो बीजेपी ने कहा कांग्रेस गैर कानूनी कब्जे करवाती है. इस मामले में सरकार ने उन 7 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है जो जमीन से कब्जा हटाने गये थे.
मध्यप्रदेश में दलित दंपति के कीटनाशक पीने के मामले में अब जमकर की जा रही राजनीति